कोरोना को नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने भारत में नवम्बर 2021 से ही अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी थी। तब से लेकर अब सरकारों के भरपूर प्रयास के बावजूद भी यह फैलता ही रहा है। ओमिक्रॉन की शुरुआत भारत मेंकेरल राज्य से शुरू हुई थी, उस समय इस खतरनाक वायरस के चपेट में केवल 2 लोग थे मगर आज जनवरी 2022 में दिल्ली और मुम्बई इससे सबसे ज्यादा प्रभावित दिख रहे है, इन शहरों में परिस्थितियां इतनी खराब हो चुकी है कि यहां की जनता एक बार फिर से सम्पूर्ण लॉकडाउन की मांग कर रही है। भारत में बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलों से भयभीत यहां आये सभी विदेशी नागरिक तेजी से अपने घर की ओर रवाना हो रहे है।
ओमिक्रॉन वायरस पर 10 लाइन (Ten Lines on Omicron in Hindi)
साथियों आज मैं ओमिक्रॉनपर 10 लाइन के द्वारा आप लोगों से ओमिक्रॉन के बारे में चर्चा करूंगा, दोस्तों मुझे उम्मीद है कि ये लाइन आपको जरूर पसंद आएंगी तथा आप इसे अपने स्कूल तथा अन्य स्थानों पर इस्तेमाल भी कर सकेंगे।
Omicron par 10 Vakya – Set 1
1) ओमिक्रॉन कोरोना वायरस का एक घातक वेरिएंट है।
2) इस वायरस की सबसे पहले पहचान दक्षिण अफ्रीका के शोधकर्ताओं ने की थी।
3) ओमिक्रॉन संक्रमण भारत में सबसे पहले केरल राज्य में पाया गया था, केरल में दो लोग इससे संक्रमित थे जिनमें से एक विदेशी नागरिक था।
4) संक्रमण का पता चलते ही स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम एक्टिव हो गई और उन्होंने उन दोनों व्यक्तियों के सम्पर्क में आए सभी व्यक्तियों का पता लगा लिया तथा उनका टेस्ट भी करवा लिया।
5) स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार संक्रमित दोनों व्यक्ति वैक्सीन के दोनो डोज लेने के बाद भी संक्रमण के शिकार हो गए है।
6) केंद्र सरकार ने लोगों से आग्रह किया है की वो ओमिक्रॉन संक्रमण से घबराए नहीं बल्कि कोविड-प्रोटोकॉल का पालन करके सुरक्षित रहे।
7) स्वास्थ्य विभाग ने इस संक्रमण के आधार पर भारत में कोविड के तीसरे लहर की आशंका भी जताई है।
8) स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ओमिक्रॉन वेरिएंट कोरोना के अन्य वेरिएंट की तुलना में लगभग 5 गुना अधिक संक्रामक है।
9) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मामले की गंभीरता को समझते हुए सभी राज्य के लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
10) WHO (world health Organization) ने भी इसे हाई रिस्क वाला बताया है।
Omicron par 10 Vakya – Set 2
1) दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी टेस्टिंग लैब की हेड डा0 रकील वियाना ने 19 नवम्बर को ओमिक्रॉन को सबसे पहले देखा था।
2) बढ़ते ओमिक्रॉन के खतरे के साथ भारत में कोरोना के तीसरी लहर का भी खतरा मंडरा रहा है।
3) भारत में तीसरी लहर के डर से नेपाली नागरिक तेजी से स्वदेश लौट रहे है।
4) अमेरिका देश वर्तमान में ओमिक्रॉन से सबसे ज्यादा संक्रमित देश है पर वहां से आने वाली खबर कुछ सुकून दायक है, क्योंकि अगर अमेरिका की माने तो वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले नागरिकों में इसके मामूली लक्षण ही सामने आ रहे है और वो जल्दी ठीक भी हो रहे है।
5) विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका अभी भी ओमिक्रॉन से पार नहीं पा सका है उसे फरवरी के अन्त में राष्ट्रीय स्तर की अस्पतालों की जरूरत पड़ सकती है।
6) भारत सरकार ने इससे लड़ने के लिए कमर कस लिया कुछ राज्यों के कुछ शहर में रात के समय लॉकडाउन लगा कर मामले पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
7) भारत में ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों की संख्या लगभग 2630 है, जबकि कोरोना के अन्य वैरिएंटों को मिलाकर 6 जनवरी 2022 को 117000 नए केस देखे जा चुके है।
8)वर्तमान समय में महाराष्ट्र में अकेले एक दिन में लगभग 25000 नए केस देखे गए है।
9) WHO (World Health Organization) आशंका जताई है कि इसके बढ़ते केस इसके नए वेरिएंट को भी जन्म दे सकते हैं।
10) कर्नाटक सरकार द्वारा खतरे को समझते हुए वहां वीकेंड कर्फ्यू भी लागू कर दिया गया है।
निष्कर्ष
उपरोक्त बातें स्पष्ट करती है एक बार पुनः पूरे विश्व पर खतरा मंडरा रहा है, इसमें लोगों को संभल कर तथा सुरक्षित रहना होगा, कोविड-प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना होगा, मास्क लगाना होगा, समय-समय पर हाथ धोना होगा तथा सामाजिक दूरी भी बनाना होगा। हमें इस विपत्ति से बचना है तो हमें धैर्य रखना होगा तथा एक दूसरे की मदद करते रहना होगा।
दोस्तों मैं आशा करता हूँ कि ओमिक्रॉन पर 10 लाइन (Ten Lines on Omicron) आपको पसंद आए होंगे तथा आप इसे भली-भांति समझ गए होंगे।
धन्यवाद
ओमिक्रॉन पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (Frequently Asked Questions on Omicron in Hindi)
उत्तर-ओमिक्रॉन वेरिएंट का भारत में सबसे पहला केस कर्नाटक राज्य में मिला था।
उत्तर-कोरोना के कुछ वेरिएंट निम्नलिखित है-
अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा और ओमिक्रॉन