लोगो को एड्स के प्रति जागरुक करने के लिए हर वर्ष 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। एड्स एक ऐसी बीमारी है जिसका अभी तक कोई पूर्ण इलाज नही खोजा जा सका है, हालांकि इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति दवाइयों और चिकित्सा की सहायता से अपना जीवन ठीक रुप से बिता सकता है। वर्तमान में इस बीमारी के संक्रमण को रोकने के लिए कई सारे प्रयास किये जा रहे है, लेकिन इसके साथ ही इस बीमारी को लेकर लोगों में कई तरह की भ्रांतिया भी है।
एड्स/एचआईवी पर निबंध के लिए यहां क्लिक करें
विश्व एड्स दिवस पर नारा (Slogans on World Aids Day in Hindi)
[googleaddsfull status=”1″]
जिससे एड्स पीड़ित व्यक्तियों से अछूतों की तरह बर्ताव किया जाता है।
यही कारण है विश्व एड्स दिवस पर हमें इस मामले को लेकर लोगों में और भी जागरुकता लाने की जरुरत है।
हमारे वेबसाइट पर विश्व एड्स दिवस के लिए विशेष रुप से तैयार किए गये कई सारे स्लोगन उपलब्ध हैं। जिनका उपयोग आप अपने भाषणों या अन्य कार्यों के लिए अपनी आवश्यकता के अनुसार कर सकते हैं।
ऐसे ही अन्य सामग्रियों के लिए भी आप हमारे वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं।
Unique and Catchy Slogans on World Aids Day in Hindi Language
आओ मिलकर विश्व एड्स दिवस मनायें, लोगों के बीच इस विषय में जागरुकता लायें।
अपने रिश्ते के प्रति रहिये ईमानदार, नही बनेंगे एड्स के भागीदार।
एड्स से लड़ने के उपाय अपनाओ, इस बीमारी को दूर भगाओ।
एड्स से बचाव के प्रचार का लो संकल्प, इस बीमारी से लड़ने का है यही विकल्प।
एड्स पीड़ितों का रखो मान, विश्व एड्स दिवस पर चलाओ जागरुकता अभियान।
[googleadds status=”1″]
विश्व एड्स दिवस मनाना है, लोगों को इस विषय में जागरुक बनाना है।
सावधानी को बनाए रखो, एड्स से खुद को बचाए रखो।
एड्स के प्रति लोगों में जागरुकता लाओ, लोगों को इस दिन का मुख्य मकसद समझाओ।
एड्स के रोकथाम में सहयोग करो, विश्व एड्स दिवस के दिन का सदुपयोग करो।
आओ मिलकर विश्व एड्स दिवस मनायें, लोगों में इस विषय के प्रति अलख जगायें।
[googleadsthird status=”1″]
आओ मिल कर कसम ये खायें, एड्स को हम सब जड़ से मिटा।
एड्स है एक जानलेवा बीमारी, इसे मिटाना जिम्मेदारी हमारी।
सुरक्षित बनाएंगे यौन सम्बन्ध,एड्स हो जायेगा जड़ से खतम।
एड्स है एक जानलेवा बीमारी, आधा ज्ञान मौत की तैयारी।
संक्रमित सुई संक्रमित खून, यही हमारी पहली भूल।
उचित जागरूकता एवं जानकारी से, आप बच सकते हैं एड्स की बीमारी से।
भेदभाव नहीं उपचार, एड्स रोगियों से बांटे प्यार।
एड्स रोगियों से प्यार करें, एक समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करें।
भ्रांतियां मिटा दूँ जो फैली हैं एक जमाने से, एड्स नहीं फैलता छूने से या साथ खाने से।
एड्स दिवस पर है ये नारा, एड्स मुक्त हो राष्ट्र हमारा।
एड्स से पीड़ित व्यक्तियों में हौसला जगाओ, इस बीमारी के उपचार के उपाय बताओ।
सुरक्षित यौन संबंध बनायें, एड्स की बीमारी को दूर भगायें।
एड्स से बचाव के प्रचार का लो संकल्प, इसी के द्वारा इस बीमारी का हो सकता है कायाकल्प।
असुरक्षित यौन संबंध है एड्स का मूल, ऐसी गलती करने की ना करना भूल।
सुरक्षित यौन संबध बनाओ, एड्स को दूर भगाओ।
विश्व एड्स दिवस को मनाओ, एड्स के विषय में जागरुकता अभियान चलाओ।
एड्स से बचाव की जानकारी लोगों तक पहुंचाओ, साथ मिलकर विश्व एड्स दिवस मनाओ।
विश्व एड्स दिवस मनाना है, एड्स पीड़ीतों को समाज में उचित सम्मान दिलाना है।
सुरक्षा उपायों का लो संकल्प, एड्स की बीमारी को रोकने का है यही विकल्प।
एड्स पीड़ितों को समाज में सम्मान दिलाना है, एड्स से जुड़ी भ्रांतियों को मिटाना है।
विश्व एड्स दिवस मनायेंगे, दुनियां भर में जन-जागृति फैलायेंगे।
एड्स पीड़ितों से ना करो भेदभाव, उनसे भी रखो समान सद्भाव।
एक छोटी सी लापरवाही भी एड्स जैसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकती है।
समाज में पारदर्शिता लाओ, एड्स की बीमारी को रोकने के लिए जरुरी कदम उठाओ।
शंका को अपने मन से निकालो, एड्स पीड़ितों के प्रति भ्रांतियां ना पालो।
Related Information: