नारा

पर्यावरण प्रदूषण पर स्लोगन (नारा)

आज के समय में पर्यावरण प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन चुकी है, जिससे लगभग पूरा विश्व ही प्रभावित हो रहा है। पर्यावरण प्रदूषण के कारण ही ग्लोबल वार्मिंग जैसी गंभीर समस्या का जन्म हुआ, वैसे तो पर्यावरण में उत्पन्न होने वाले सामान्य प्रदूषण को पर्यावरण द्वारा संतुलित कर दिया जाता है, परन्तु औद्योगिक क्रांति के बाद से मानवीय गतिविधियों के कारण इसमें भारी वृद्धि हुई है और तब से लेकर अब तक यह दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। वैसे तो सरकार द्वारा इसके रोकथाम के लिए कई प्रयास किए जाते है पर बिना आम जनता में जागरुकता लाये इस समस्या पर काबू पाना नामुमकिन है।

पर्यावरण बचाओ पर भाषण के लिए यहा क्लिक करें

पर्यावरण प्रदूषण पर नारा (Slogans on Environmental Pollution in Hindi)

ऐसे कई अवसर आते हैं जब आपको पर्यावरण प्रदूषण से जुड़े भाषणों, निबंधों या नारों की आवश्यकता होती है। यदि आपको भी पर्यावरण से जुड़े ऐसे ही सामग्रियों की आवश्यकता है तो परेशान मत होइये हम आपकी मदद करेंगे।

हमारे वेबसाइट पर पर्यावरण प्रदूषण के जुड़ी तमाम तरह की सामग्रियां उपलब्ध हैं, जिनका आप अपनी आवश्यकता अनुसार उपयोग कर सकते हैं।

हमारे वेबसाइट पर पर्यावरण प्रदूषण के लिए विशेष रुप से तैयार किए गये कई सारे नारे उपलब्ध हैं। जिनका उपयोग आप अपने भाषणों या अन्य कार्यो के लिए अपनी आवश्यकता के अनुसार कर सकते हैं।

ऐसे ही अन्य सामग्रियों के लिए भी आप हमारे वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं।

Unique and Catchy Slogans on Environmental Pollution in Hindi Language

 

 

पर्यावरण प्रदूषण एक बुराई है, कइयों ने इस से अपनी जान गवायी है।

 

 

अबकी बार, प्रदूषण पर वार।

 

 

वृक्ष धरा का आभूषण है, दूर ये करता प्रदूषण है।

 

 

एक प्रदूषण गन्दा जल भी है, भूल गए इसकी जरुरत कल भी है।

 

 

महान है प्रदूषण को मिटाने की सोच, फिर आगे आने में कैसा संकोच।

 

 

 

चलो हाथ मिलाएं आगे आये, प्रदूषण को जड़ से मिटायें।

 

 

प्रदूषण को अपनायेंगे, तो मौत को गले लगाएंगे।

 

 

पर्यावरण के लिए यह समस्या विशाल, प्रदूषण बन गया है लोगों के जी का जंजाल।

 

 

हर रोग की एक दवा, स्वस्थ पर्यावरण की स्वच्छ हवा।

 

 

पर्यावरण प्रदूषण है एक बीमारी, इस से त्रस्त है दुनिया सारी।

 

 

गन्दी हवा खाओगे गन्दा जल पिओगे, प्रदूषण के साथ ही कल जिओगे।

 

जब स्वच्छ होगी गली और स्वच्छ होगा घर, तभी प्रदूषण मुक्त होगा पर्यावरण।

 

प्रदूषण हमारी जरूरत नहीं है, इसको मिटाना ही सबसे सही है।

 

जीवन का एक अलग ही आनंद होगा, जिस दिन प्रदुषण का अंत होगा।

 

हर भारतवासी का है यह सपना, प्रदूषण मुक्त बने भारत अपना।

 

हर भारतवासी ने ठाना है, प्रदूषण के दानव को देश से भगाना है।

 

प्रदूषण की यह समस्या विशाल, पर्यावरण के लिए बन गया है काल।

 

प्रदूषण को मिटायेंगे, पर्यावरण को स्वच्छ बनायेंगे।

 

यदि प्रदूषण को रोकने के उपाय नहीं किये गये तो एक दिन यह मानव जाति के समूल विनाश का कारण बनेगा।

 

प्रदूषण का ये जहर, लगा रहा है पर्यावरण पर ग्रहण।

 

पर्यावरण को हम रखेंगे स्वच्छ, प्रदूषण का हम करेंगे अंत।

 

पर्यावरण में विष ना मिलाओ, अपने कार्यो से प्रदूषण ना फैलाओ।

 

पृथ्वी लाखों वर्ष पुरानी, प्रदूषण से ना पहुंचाओ इसको हानि।

 

प्रदूषण को रोकने में दे अपना सहयोग, प्लास्टिक का बंद करे उपयोग।

 

प्रदूषण की समस्या इतनी बड़ी हो गयी, पर्यावरण के रास्ते में बाधक बनकर खड़ी हो गई।

 

हर तरफ फैल रहा है कूड़ा-कचरा, दिन-प्रतिदिन पर्यावरण पर गहराता जा रहा है खतरा।

 

आइये प्रदूषण को रोकने का संकल्प लें और एक बेहतर विश्व का निर्माण करें।

 

प्रदूषण एक गंभीर समस्या है जिसे और ज्यादे टाला नहीं जा सकता।

 

प्रदूषण को मिटाना है, पर्यावरण को स्वच्छ बनाना है।

 

प्रदूषण को मिटाओ तुम, भारत को स्वच्छ बनाओ तुम।

 

प्रदूषण पर करेंगे वार, पर्यावरण पर बंद करेंगे अत्याचार।

 

अपने पैरों पे कुल्हाड़ी नहीं चलाओ, प्रदूषण की इस समस्या को और ना बढ़ाओ।

 

जिम्मेदार नागरिक का अपना कर्तव्य निभायेंगे, प्रदूषण को दूर भगायेंगे।

 

प्रदूषण से लड़ना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं कर्तव्य है।

 

प्रदूषण से लड़ने का लो संकल्प, पर्यावरण को बचाने का बस यही है विकल्प।

 

पर्यावरण को साफ बनायेंगे, प्रदूषण रोकने के वादों को निभायेंगे।

 

प्रदूषण की समस्या दिमक की तरह है जो पर्यावरण को धीरे-धीरे खोखला करती जा रही है।

 

प्रदूषण की समस्या मानव निर्मित है, इसलिए इसका समाधान भी हमें ही करना होगा।

 

पर्यावरण को बचाना है, प्रदूषण को मिटाना है।

 

प्रदूषण का खात्मा हम मिलकर करेंगे, पर्यावरण को बचाने के लिए हम मिलकर लड़ेंगे।

 

प्रदूषण पे लगाम लगायें, पर्यावरण को स्वच्छ बनायें।

 

जन-जन का यही है नारा, प्रदूषण मुक्त हो पर्यावरण हमारा।

 

आओ मिलकर शपथ लें हम इधर-उधर कचरा ना फैलायेंगे, साथ मिलकर हम इस प्रदूषण की समस्या को मिटायेंगे।

 

 

सम्बंधित जानकारी:

विश्व पर्यावरण दिवस पर भाषण

पर्यावरण पर भाषण

विश्व पर्यावरण दिवस पर निबंध

पर्यावरण पर निबंध

पर्यावरण बचाओ पर निबंध

पर्यावरण और विकास पर निबंध

Yogesh Singh

Yogesh Singh, is a Graduate in Computer Science, Who has passion for Hindi blogs and articles writing. He is writing passionately for Hindikiduniya.com for many years on various topics. He always tries to do things differently and share his knowledge among people through his writings.

Share
द्वारा प्रकाशित
Yogesh Singh

नया ताज़ा पोस्ट

  • इवेंट्स

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

December 21, 2024
  • इवेंट्स

संत रविदास जयंती

December 21, 2024
  • वेलेंटाइन सप्ताह

वैलेंटाईन डे

December 21, 2024
  • इवेंट्स

विश्व कैंसर दिवस

December 21, 2024
  • इवेंट्स

शहीद दिवस

December 21, 2024
  • इवेंट्स

गणतंत्र दिवस – 26 जनवरी 2025

December 21, 2024