जल संरक्षण आज के समय में बहुत ही आवश्यक हो चुका है, इस समस्या को लोगो को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। भूजल के गिरते स्तर और स्वच्छ जल की मात्रा में होती भारी कमी ने लोगो के लिए काफी बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। यह समस्या एक प्रकार से मानव द्वारा ही पैदा की गयी, जिसमें लोगो द्वारा पानी के अत्यधिक उपयोग के कारण जल संरक्षण अब एक आवश्यक कार्य बन गया है और यदि अभी भी जल संरक्षण को लेकर महत्वपूर्ण फैसले नही लिये गये तो आने वाले समय में यह समस्या एक गंभीर संकट बन जायेगा।
जल बचाओ पर भाषण के लिए यहा क्लिक करें
ऐसे कई अवसर आते है जब आपको जल संरक्षण से जुड़े भाषणो, निबंधो या नारों की आवश्यकता होती है। यदि आपको भी पर्यावरण से जुड़े ऐसे ही सामग्रियों की आवश्यकता है तो परेशान मत होइये हम आपकी मदद करेंगे।
हमारे वेबसाइट पर जल संरक्षण के जुड़ी तमाम तरह की सामग्रियां उपलब्ध है, जिनका आप अपनी आवश्यकता अनुसार उपयोग कर सकते है।
हमारे वेबसाइट पर जल संरक्षण के लिए विशेष रुप से तैयार किए गये कई सारे नारे उपलब्ध है। जिनका उपयोग आप अपने भाषणो या अन्य कार्यो के लिए अपनी आवश्यकता के अनुसार कर सकते है।
ऐसे ही अन्य सामग्रियों के लिए भी आप हमारे वेबसाइट का उपयोग कर सकते है।
कर लो अपने मन में निश्चय, करना है जल का संचय।
जल संरक्षण है मेरा सपना, ताकि खुशहाल बने भारत अपना।
जल संरक्षण हमारा दायित्व ही नही कर्तव्य भी है।
जल ही जीवन है, इसके बिना सब निर्जन है।
पानी को हम बचायेंगे, देश में खुशहाली लायेंगे।
जल को बचाना है, विश्व को खुशहाल बनाना है।
जल संरक्षण है एक संकल्प, नही है इसका दूसरा कोई विकल्प।
जल संरक्षण को अपनाना होगा, हर व्यक्ति तक जल पहुंचाना होगा।
जनहित में यह सूचना जारी, जल संरक्षण की करो तैयारी।
जन-जन ने ठाना है, जल को अब बचाना है।
जल संरक्षण को अपना कर्तव्य बनाओ, देश की तरक्की में अपनी भूमिका निभाओ।
आज जल बचाइये, कल के लिए खुशहाल भारत बनाइये।
करेंगे हम जल संचय, अब है बस यही निश्चय।
हर व्यक्ति ने है ठाना, जल को है अब बचाना।
अगर आज जल ना बचाओगे, तो आने वाला कल देख ना पाओगे।
जल संरक्षण की करो तैयारी, होने वाली है वर्षा भारी।
जल को बचायेंगे, सबको जल संरक्षण का महत्व समझायेंगे।
जल संरक्षण करके हम अपने आने वाले पीढ़ीयो की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
जल का निरर्थक उपयोग ना करे, जल संरक्षण में अपना सार्थक सहयोग करे।
जल के महत्व को समझो इसे ना करो यू बेकार, नही तो आने वाले दिनो में जल को लेकर मचेगा हाहाकार।
जल को ना करो बेकार, जल बिना मच जायेगा हाहाकार।
जल है जीवन का आधार, इसे व्यर्थ करके ना करो बेकार।
प्रकृति का यह अनमोल उपहार, जल को इस तरह तुम ना करो बेकार।
जल प्रदूषण को रोको, जल संरक्षण के विषय में सोचो।
जल त्रासदी के कई हैं कारण, जल संरक्षण करके करो इनका निवारण।
सम्बंधित जानकारी: