प्रपोज़ डे
प्रपोज़ डे वैलेंटाईन सप्ताह का दूसरा दिन होता है जो किसी भी आयु वर्ग के दूसरे इच्छुक लोगों के साथ ही युगल, युवाओं के द्वारा हर वर्ष 8 फरवरी को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। इसे वर्षों से पश्चिमी संस्कृति में मनाया जा रहा है हालाँकि; मौजूदा समय में इसे देश के लगभग सभी क्षेत्रों में आधुनिक तरीकों से मनाने की शुरुआत हो चुकी है।
प्रपोज़ डे 2021 पूरे विश्व भर में 8 फरवरी, सोमवार को मनाया गया।
इसका पूरा आनन्द लेने के लिये युवा और दूसरे आयु वर्ग के सभी लोग इस खास दिन को अपने तरीकों से मनाते हैं। इस दिन पर युवा अपने प्रेमी को प्रभावित करने के लिये बेहद अनोखे तरीके से अपने वैलेंटाईन के सामने प्यार का प्रस्ताव रखता है। हमेशा के लिये उनका प्रेमी बनने के साथ ही उनके प्रति प्यार और लगाव को व्यक्त करने के लिये अपने प्रेमी को प्रस्ताव देते हैं। कुछ लोग हाथों में लाल गुलाब का गुच्छा लिये घुटनों पर बैठकर अपने प्रेमी को प्रस्ताव देते हैं।
कुछ लोग प्रसिद्ध जगहों पर जाकर अलग तरीके से अपने प्यार का इज़हार करते हैं। कुछ लोग ग्रीटिंग कार्ड के साथ लाल गुलाब का गुलदस्ता भेजकर प्यार के संदेश और दिल से शुभकामनाएँ लिखकर अपने महबूब के घर बहुत सुबह ही भेज देते हैं। इस खास दिन में, सभी मोबाईल नेटवर्क और डाक सेवा बेहद व्यस्त हो जाता है क्योंकि सभी अपने प्यार को संदेश और उपहार भेजते हैं।